बदन दर्द, शुगर व पाचन संबंधी समस्याओं में बहुत फायदेमंद, है एलोवेरा, गिलोय, करेला के औषधीय पोषकतत्त्वों से भरपूर फेनूग्रीक स्प्राउट्स
बदन दर्द, शुगर व पाचन संबंधी समस्याओं में बहुत फायदेमंद, है औषधीय पोषकतत्त्वों से भरपूर फेनूग्रीक स्प्राउट्स
वैदिकीय फेनूग्रीक स्प्राउट्स देह दर्द, मधुमेह, पेट संबंधी समस्या जैसे रोगों में बहुत तेजी से कार्य कर रक्त शर्करा नियंत्रत करता हैं। मधुमेह रोगी को एलोवेरा, गिलोय और करेला के औषधीय पोषकतत्त्व युक्त अंकुरित मेथी सुबह खाली पेट सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने और इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ाने में मदद मिलती है। इसको सेवन करने की शुरुआत कम मात्रा से करें और अपने रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी करें।
खासकर यदि आप कोई अंग्रेजी दवा खा रहे हों। क्योंकि यह वैदिकीय फेनूग्रीक स्प्राउट्स इन रोगों में बहुत तेजी से रक्त शर्करा नियंत्रत करता हैं। वैदिकीय फूनूग्रीक स्प्राउट्स का सेवन सुबह खाली पेट करना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस समय शरीर पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाता है।
अन्य जानकारी एवं घर बैठे मंगाने के लिए संपर्क करें-
आर.वी.भारद्वाज
ऋषिकुल वैदिक स्प्राउट्स,
मो.- 9990188704

